भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़मीन / वाज़दा ख़ान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सतह से जुड़ी तमाम जड़े
फैलना चाहती हैं ज़मीन पर
बिना खाद पानी के ही

बस उनसे कहो सहमें / सिकुड़ें नहीं
फैलती जाएँ अमर बेल की चहुँ दिशा में

ख़ुद-ब-ख़ुद बन जाएगी तब
उनकी एक ज़मीन

फिर देखना लोगों का एक हुजूम तारीफ़ में
क़सीदे पढ़ेगा, जो आज
उनके सहमेपन की आलोचना करते हैं ।