भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रजातन्त्र की आंख से / प्रताप सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

तीन गधे
एक आदमी
बाकी तमाशबीन
कहीं भी
भारत का एक सीन।
आदमी गधों को
अनुशासन पर्व में ला रहा है
गधों को सिधाते-सिधाते
खुद भी गधा बना जा रहा है
बाकी तो तमाशबीन हैं
वे न गधों में
न आदमियों में
तमाशबीनों की जमात अलग है
अब इस सारे दृश्य को
प्रजातन्त्र की आंख से देखो।