भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम परावलम्बी हैं / रामकुमार कृषक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम परावलम्बी हैं
बौने हैं
कैसे ऊँचाइयाँ चढ़ें !

केयरऑफ़
दिनचर्या जीवन की
अपना घर - घोंसला नहीं
अनासक्ति - उद्घोषण
छल होगा
छल का ही हौसला नहीं,

हम पुराणपन्थी हैं
पोंगे हैं
कैसे सिर क्रान्तियाँ मढ़ें !

पदारूढ़
उत्कोची अनुशंसा
अपनी हर चाह सिरफिरी
निजताएँ अभिशापित
लगती हैं
आशीषें गालियाँ निरी,

हम विलोम सुख के हैं
दुख के हैं
कैसे ख़ुशफ़हमियाँ गढ़ें !

21 नवम्बर 1975