Last modified on 27 अगस्त 2014, at 13:25

पवन कुमार मिश्र

पवन कुमार मिश्र
Pawankumarmishra.jpg
जन्म 24 अगस्त 1980
निधन
उपनाम
जन्म स्थान सुजानगंज, जौनपुर, उत्तरप्रदेश, भारत।
कुछ प्रमुख कृतियाँ
विविध
शिक्षाभारती पुरस्कार (2010) से सम्मानित ।
जीवन परिचय
पवन कुमार मिश्र / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

नज़्में

ग़ज़लें

  • ज़रा कुछ देर ठहरो तुम अभी तो बात बाक़ी है / पवन कुमार मिश्र
  • ख़ुशियों से ता-उम्र का करार किया जाए / पवन कुमार मिश्र
  • नए साल पर पूरी कर मेरे मन की मुराद मौला / पवन कुमार मिश्र
  • दिल से दिल की बात हो तो अच्छा / पवन कुमार मिश्र
  • आजकल हर आदमी परेशान नज़र आता है / पवन कुमार मिश्र
  • तेरी दी हुई ज़िंदगी जी रहा हूँ / पवन कुमार मिश्र
  • कुछ फूलों की बाते हो कुछ प्यार की बाते हो / पवन कुमार मिश्र
  • पतझड़ो के मौसम में मुस्कराना सीख लो / पवन कुमार मिश्र
  • बात बहुत छोटी-सी थी दुनिया से अदावत कर बैठे / पवन कुमार मिश्र
  • गुरूजी बन रहे गुरुघंटाल देखिए / पवन कुमार मिश्र
  • यूँ तो सावन झूम के बरसा / पवन कुमार मिश्र
  • जिस राह से गुजर कर उसके दीवाने हो गए / पवन कुमार मिश्र
  • दुनिया खड़ी है बनकर इक चीज़ बाज़ार में / पवन कुमार मिश्र
  • तब मैंने बेटी को माँग लिया / पवन कुमार मिश्र

कजरियाँ