Last modified on 30 सितम्बर 2025, at 15:39

येहूदा अमिख़ाई

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:39, 30 सितम्बर 2025 का अवतरण (कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ)

येहूदा अमिख़ाई
Yehuda-Amichai.jpeg
जन्म 03 मई 1924
निधन 22 सितम्बर 2000
उपनाम ‏יהודה עמיחי‏‎
जन्म स्थान व्युडबर्ग, जर्मनी
कुछ प्रमुख कृतियाँ
येरूशलम और मेरे गीत (1973),आमीन (1977), नए साल का पहला दिन एक बनते हुए घर की बग़ल में (1979), प्रेम कविताएँ (1981), येरूशलम की कविताएँ (1988), कभी बन्द मुट्ठी भी एक खुली हथेली थी (1991), घर पर ही निर्वासन (1998),
विविध
शिओन्स्की पुरस्कार (1957), ब्रेन्नेर पुरस्कार (1969), बियालिक पुरस्कार (1976), इसरायल पुरस्कार (1982)। अमिख़ाई ने बहुत से नाटक, कहानियाँ और उपन्यास भी लिखे।
जीवन परिचय
येहूदा अमिख़ाई / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ