Last modified on 2 अगस्त 2008, at 15:00

त्रिलोचन

त्रिलोचन की रचनाएँ

त्रिलोचन
Trilochan.jpg
जन्म 20 अगस्त 1917
निधन 9 दिसंबर 2007
उपनाम
जन्म स्थान चिरानीपट्टी, कटघरा पट्टी, जिला सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
धरती (1945), गुलाब और बुलबुल (1956), दिगंत (1957), ताप के ताये हुए दिन (1980), शब्द (1980), उस जनपद का कवि हूँ (1981), अरघान (1984), तुम्हे सौंपता हूँ (1985), चैती (1987)
विविध
त्रिलोचन जी का मूल नाम वासुदेव सिंह था। उन्हें हिंदी सॉनेट का साधक माना जाता है। उनके कविता संग्रह ताप के ताये हुए दिन के लिये 1981 का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था।
जीवन परिचय
त्रिलोचन / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}