Last modified on 30 सितम्बर 2016, at 03:23

शैलप्रिया

शैलप्रिया
शैलप्रिया.jpg
जन्म 11 दिसम्बर 1946
निधन 01 दिसम्बर 1994
उपनाम
जन्म स्थान बिहार, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
अपने लिए (1983), चाँदनी आग है (1992), घर की तलाश में यात्रा (1995) तीनों कविता-संग्रह।
विविध
'जो अनकहा रहा' (1995)अन्य विधाओं का लेखन और फिर बची-खुची उनकी रचनाओं का संग्रह 'शेष है अवशेष' (2000) में। इनकी पहली कविता ‘युद्धरत आम आदमी’ में छपी। मूलतः कवयित्री रहीं, कभी-कभार दूसरी विधाओं में भी उन्होंने लिखा है।
जीवन परिचय
शैलप्रिया / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

कविता-संग्रह

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ