कविता कोश के इस संकलन में वे रचनाएँ हैं जो बहुत प्रसिद्ध हैं। इन्हें हमनें स्कूल की किताबों में पढ़ा है या फिर इन्हें अखबारों, पत्रिकाओं टीवी, रेडियो, सभाओं, समारोहों इत्यादि में अक्सर दोहराया जाता है। इस संकलन में और रचनाओं का जोड़ा जाना निरंतर जारी है।
"प्रसिद्ध रचना" श्रेणी में पृष्ठ
इस श्रेणी में निम्नलिखित 142 पृष्ठ हैं, कुल पृष्ठ 142