भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंगार कैसे आ गए / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:27, 11 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} Category:गज़ल हर दिशा के हाथ म...)
हर दिशा के हाथ में अंगार कैसे आ गए ।
बेकफ़न ये लाश के उपहार कैसे आ गए ॥
मोल मिट्टी के बिके हैं ,शीश कल बाज़ार में ।
दोस्तों के वेश में ,खरीदार कैसे आ गए ॥
सरहदों के पार था अब तक लहू अब तक क़तल
देखते ही देखते इस पार कैसे आ गए ॥
सिर उठाती आँधियाँ ,ये खेल होती हैं नहीं ।
नमन करने को इन्हें लाचार कैसे आ गए ॥
यही चले थे सोचकर कि अमन अब हो गया।
खून के बादल यहाँ इस बार कैसे आ गए ॥