भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वासन्ती दोहे / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:39, 13 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} Category:दोहे वसन्त द्वारे ह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वसन्त द्वारे है खडा़, मधुर मधुर मुस्कान ।

साँसों में सौरभ घुला, जग भर से अनजान ।।1


चिहुँक रही सुनसान में, सुधियों की हर डाल ।

भूल न पाया आज तक, अधर छुअन वह भाल ।।2


जगा चाँद है देर तक, आज नदी के कूल ।

लगता फिर से गड़ गया उर में तीखा शूल ।।3


मौसम बना बहेलिया, जीना- मरना खेल ।।

घायल पाखी हो गए, ऐसी लगी गुलेल ।।4


अँजुरी खाली रह गई, बिखर गये सब फूल ।

उनके बिन मधुमास में, उपवन लगते शूल।।5