भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन के ये पल / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:57, 14 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} जीवन के ये प्यारे पल<br> आज ...)
जीवन के ये प्यारे पल
आज नहीं तो फिर ये कल ।
बह जाएँगे इन हाथों से
करते कल कल छल छल ।।
जिन्हें छोड़ दें; वे मुस्काएँ
दुख की धूप कभी न आए ।
जो मिल जाएँ आगे पथ में
उनके लिए भी कुछ कर जाएँ।।
अपना जीवन लुटते जाना
खोना -खोना ,कुछ न पाना ।
दर्द उठे फिर फ़िर मुस्काना
आँसू आए, गीत सुनाना ।।
नन्हीं कलियाँ गले लगाकर
खुशबू के नग़में बन जाना ।
कोयल जागे तो जग जाना
कोयल सोए तो सो जाना ।।