Last modified on 21 मार्च 2011, at 09:57

एक भावना / आलोक श्रीवास्तव-२

Himanshu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:57, 21 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-२ |संग्रह=जब भी वसन्त के फूल खि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

व्योम के रंग में एक उदासी
समुद्र का थका तट
ये ठहरी हवाएं

क्या सच में तुमने नहीं जाना
पश्चिम में रोज़ सूर्य नहीं
डूब जाती है एक भावना
निष्फल, आहत
हताश !