भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार में यों भी जीना हुआ / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:51, 23 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= सौ गुलाब खिले / गुलाब खं…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


प्यार में यों भी जीना हुआ
आँखों-आँखों ही पीना हुआ

चैन था मर भी जाते कभी
यह तो मर-मर के जीना हुआ

हमको तलछट मिला अंत में
वह भी औरों से छीना हुआ

शेर वैसे तो कुछ भी नहीं
जड़ गया तो नगीना हुआ

वह तो बस मुस्कुरा भर दिए
खून अपना पसीना हुआ

अब तो पतझड़ है शायद! गुलाब
ठाठ पत्तों का झीना हुआ