Last modified on 8 जुलाई 2011, at 01:11

किसीकी शबनमी आँखों में झिलमिलाये हुए / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:11, 8 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


किसीकी शबनमी आँखों में झिलमिलाये हुए
एक अरसा हो गया फूलों की चोट खाये हुए

किया है प्यार बिना देखे भले ही उनसे
हम उस गली में न जायेंगे बेबुलाये हुए

करोगे याद भी हमको हमारे बाद कभी
अभी जो छोड़ के जाते हो मुँह फिराये हुए

मुकाम ऐसे भी आये हैं ज़िन्दगी में कई
हम अपना समझे थे जिनको वही पराये हुए

भले ही तेज हो आँधी, बचाके रख लो इन्हें
न जल सकेंगे कभी फिर दिए बुझाये हुए

सिवा गुलाब के रंगत है किसकी लाल यहाँ!
बहुत हैं देखे जलाये हुए, सताये हुए