भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो पीने में ज़्यादा या कम देखते हैं / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:19, 23 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जो पीने में ज़्यादा या कम देखते हैं
वे अपने ही मन का वहम देखते हैं

हमें देखते देख शरमा गये वे
नहीं यों किसीका भरम देखते हैं

किसीने हँसी में न कुछ कह दिया हो!
इधर आजकल उनको कम देखते हैं

कहीं चोट सीने में गहरी लगी है
हम आज उनकी आँखें भी नम देखते हैं

यहीं छोड़ दें बात बीते दिनों की
न तुम उनको देखो, न हम देखते हैं

गुलाब! इन पँखुरियों को छितरा रहे वे
कलाई में कितना है दम, देखते हैं