भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समीकरण भी / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:05, 25 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=हरापन नहीं टूटेग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रंगों का समीकरण भी
पँख बाँध कर कबन्ध में
आँखें दिखला रहे हमें

चलती है जहाँ नहीं आग की उधारी
यह ऐसा गाँव है
कटे-कटे खेत हैं जहाँ
गर्म हवा का पड़ाव है

टहनी भर छाँह ओढ़ कर
झूम रहे जो सुगन्ध में
आँखें दिखला रहे हमें

गोद लिए शब्दों की बाँह, बाँझ लेखनी
थाम कर अकड़ रही
एक हरे-भरे बाग़ की
तितलियाँ पकड़ रही

टंकित हो फूल रहे जो
सम्बन्धों के निबन्ध में
आँखें दिखला रहे हमें