भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीत गया आकाश / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:59, 26 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=हरापन नहीं टूटेग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

डूब गया चेहरे का सूरज
जीत गया आकाश
कब-तक ढोता रहूँ
सुनहरी समझौते की लाश

बात हो गई रात अँधेरी
देह कसैली गन्ध
कतराने लग गए हमारे
आपस के सम्बन्ध
उलझन को सुलझाने का भी
नहीं मिला अवकाश

बेशक़ीमती धूल चरण की
ये आशीर्वचन
अभी न कर पाएँगे मेरे
ख़ाली हाथ नमन
कुछ दिन मुझे उठाकर रख दो
कठपुतली के पास

सुबह उड़ाती हँसी
किसी धनवान पड़ोसी-सी
मोटी आमदनी लगती
सिंहासन बत्तीसी
तोड़ रही है भूख हड्डियाँ
मोड़ रही है प्यास