भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाहता है जी / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:51, 26 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=हरापन नहीं टूटेग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
इन दिनों कुछ बात करना
चाहता है जी अकेले से
चाहता है खोलना जंगी किवाड़ें
धूल जिनके पाँव की बेड़ी बनी है
हथकड़ी साँकल
और वे कोने जहाँ नंगी हवाएँ
बैठ जातीं पारने काजल
उन दिनों को
साफ़ करना चाहता है जी
अकेले से
काट कर सम्बन्ध मौसम से
नदी निर्मल हुई है
तब हुई है प्यास, पानी नहीं
घाट, हरियल पेड़,
देते रहे सम्मोहन
ठहरी नहीं, मानी नहीं
ज़िन्दगी को—
प्यास करना चाहता है जी
अकेले से
दूऽऽर मेले से
इन दिनों कुछ बात करना
चाहता है जी अकेले से