भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहाँ पराए, सब अपने हैं / रेशमा हिंगोरानी
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:20, 31 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेशमा हिंगोरानी |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
सूली पर ले जाने वाले
और नहीं मेरे अपने थे,
मेरे प्रियतम के खूनी भी
और नहीं उसके अपने थे,
हमने तो बस प्यार किया था
कब जाती पर वार किया था,
पँचायत को बात न भाई
पल में निर्णय दिया सुनाई,
"इन दोनों को मरना होगा
प्रायश्चित तो करना होगा"
लोग सितारों तक जा पहुँचें
चाँद को छूकर लौट भी आएँ,
पर नक्षत्र, हस्त रेखाएँ
अपनी किस्मत इन्हीं के हाथों...
रोज़ मरेंगे, रोज़ जिएँगे
रोज़ कटेंगे, रोज़ लड़ेंगे,
किसने माना एक हैं हम सब
किसने जाना एक हैं हम सब
हमको तोड़ने वाले भी तो
गैर कहाँ - ये सब अपने हैं,
मज़हब, जाती बाँट न पाए
अजब अजब देखे सपने हैं...