भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जहान-ए-तसव्वुर / रेशमा हिंगोरानी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:28, 31 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेशमा हिंगोरानी |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़मीं पे,
आसमाँ पे,
सारे कहकशाँ में तुझे,
नाम ले-ले के पुकारा है,
तलाशा है तुझे!
आह निकली जो दिल से,
गूँज उठी हरसू फुगाँ,
नहीं तू साथ मगर,
होने लगा दिल को गुमाँ,
यहीं कहीं है तू,
जहान-ए-तसव्वुर में बसा!
रहे जो हौसले अपने भी यूँ ही फलक-रसा,
ढूँढ ही लेगा तुझे
अब ये अपना शौक़-ए-विसाल,
हम भी कर जायेंगे कायम,
जहाँ में,
तुर्फा मिसाल!

06.02.95