भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब तमन्ना जवान होती है / मधुप मोहता
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:53, 21 फ़रवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता }} {{KKCatGhazal}} <poem> जब तमन्ना जवा...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जब तमन्ना जवान होती है
ज़मीं भी आसमान होती है
रात जब बेईमान होती है
देह भी इक दुकान होती है
हवस बुझी तो गौर से देखा
भूख, नंगा किसान होती है
खुदा सुने तो भला कैसे सुने
मुफ़लिसी बेजुबान होती है
न पढ़ कुरान मुहब्बत कर ले
हर वफ़ा मुसलमान होती है