भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पैरों तले जमीन कहाँ / राजेश श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:01, 19 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश श्रीवास्तव }} {{KKCatNavgeet}} <poem> आजकल य...' के साथ नया पन्ना बनाया)
आजकल ये जितने भी बड़े हैं
दूसरों के पाँवों पर खड़े हैं
आपके पैरों तले भी जमीन कहाँ।
कभी खुद फँस गए, कभी इन जालों ने फाँसा है
ये हँसना-मुस्काना, अपने आप को झाँसा है
आप भी बड़े गुर्दे वाले हैं
पाप सर्प है, आप पाले हैं
हो विश्वास जिसपर वो आस्तीन कहाँ।
ये जितने रंगमहलों के बड़े बड़े खिलौने हैं
सच पूछिए तो ये मन के उतने ही बौने हैं
दर्पण तक को तिलांजलि दी है
तब जाकर ये जिंदगी जी है
अपनी शक्ल पर भी इनको यकीन कहाँ।