भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खोलो यह तिमिर-द्वार / रवीन्द्रनाथ ठाकुर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:46, 3 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=रवीन्द्रनाथ ठाकुर |संग्रह=निरु...' के साथ नया पन्ना बनाया)
|
तिमिर दुयार खोलो— एसो, एसो नीरवचरणे ।
खोलो यह तिमिर द्वार रखतीं नीरव चरण आओ ।
ओ ! जननी सनमुख हो, अरुण अरुण किरणों में आओ ।।
पुण्य परस से पुलकित आलस सब भागे ।
बजे गगन में वीणा जगती यह जागे ।।
जीवन हो तृप्त मिले सुधा-रस तुम्हारा ।
जननी ओ ! हो सनमुख, ज्योति चकित नयनों में
आओ, समाओ ।।
मूल बांगला से अनुवाद : प्रयाग शुक्ल
('गीत पंचशती' में 'पूजा' के अन्तर्गत 41 वीं गीत-संख्या के रूप में संकलित)