भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

'सूखा सावन,पूनो काली / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:24, 29 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=गीत-वृंदावन / ग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


सूखा सावन,पूनो काली
रोती ही आती हैं व्रज में होली और दिवाली

पिक ने देशनिकाला पाया
मोरों ने है नृत्य भुलाया
मधु ऋतु में भी फूल न आया
नंगी रहती डाली

'दधि के मटके तोड़ गिरातीं
अब न गोपियाँ मथुरा जातीं
नित उठ देवी-देव मनातीं--
लौटे घर वनमाली

'नाथ! आप यदि व्रज में आयें
दशा वहाँ की देख न पायें
हुई सूख काँटा वे गायें
जो निज कर से पालीं'

सूखा सावन,पूनो काली
रोती ही आती हैं व्रज में होली और दिवाली