भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आप दरियाव पास नदियों के जाना नहीं / रघुनाथ
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:55, 4 सितम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रघुनाथ }} Category:पद <poeM> आप दरियाव, पास ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
आप दरियाव, पास नदियों के जाना नहीं,
दरियाव, पास नदी होएगी सो धावैगी.
दरखत बेलि आसरे को कभी राखता न,
दरखत ही के आसरे को बेलि पावैगी.
मेरे तो लायक जो था कहना सो कहा मैंने,
रघुनाथ मेरी मति न्याव ही की गावैगी.
वह मुहताज आपकी है, आप उसके न,
आप क्यों चलोगे? वह आप पास आवेगी.