भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जो भूलतीं भी नहीं / फ़िराक़ गोरखपुरी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:00, 24 सितम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़िराक़ गोरखपुरी |संग्रह= }} [[Category:ग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जो भूलतीं ही नहीं,याद भी नहीं आतीं .
तेरी निगाह ने क्यों वो कहानियाँ न कहीं .
तू शाद खोके उसे और उसको पाके ग़मी.
'फ़िराक़' तेरी मोहब्बत का कोई ठीक नहीं.
ह्यात मौत बने,मौत फिर ह्यात बने.
तेरी निगाह से ये मोजज़ा भी दूर नहीं.
हज़ार शुक्र की मायूस कर दिया तूने.
ये और बात कि तुझसे भी कुछ उम्मीदें थीं.
खुदा के सामने मेरे कसूरवार हैं जो.
उन्हीं से आँखें बराबर मेरी नहीं होतीं.
मुझे ये फिकर कि जो बात हो,मुद्ल्लल हो.
वहाँ ये हाल कि बस हाँ तो हाँ नहीं तो नहीं.
यूँ ही सा था कोई जिसने मुझे मिटा डाला.
न कोई नूर का पुतला नकोई ज़ोहरा-जबीं.