भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपने इस वाचाल कवि को / रवीन्द्रनाथ ठाकुर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:52, 20 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रवीन्द्रनाथ ठाकुर |संग्रह=गीतां...' के साथ नया पन्ना बनाया)
इस बार अपने इस वाचाल कवि को
नीरव कर दो।
उसकी हृदय-बाँसुरी छीनकर स्वयं
गहन सुर भर दो।
निशीथ रात्रि के निविड़ सुर में
तान वह वंशी में भर दो
जिस तान से करते अवाक तुम
ग्रह-शशि को।
बिखरा पड़ा है जो कुछ मेरा
जीवन और मरण में,
गान से मोहित हो मिल जाएँ
तुम्हारे चरण में।
बहुत दिनों की बातें सारी
बह जाएँगी निमिष मात्र में,
बैठ अकेला सुनूँगा वंशी
अकूल तिमिर में।