भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भय देखे हमने बहुतेरे / ओसिप मंदेलश्ताम
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:11, 8 अक्टूबर 2007 का अवतरण
|
भय देखे हमने बहुतेरे
बड़बोले ओ साथी मेरे!
ओह! छूटे खैनी की फँक्की
मूर्ख है तू सनकी है झक्की!
गूँजे यदि जीवन, कूके मयूरी
खाने को मिलते तब हलवा-पूरी
पर लगता है रह जाएगी अब
यार तेरी यह चाहत अधूरी
(रचनाकाल : अक्तूबर 1930, तिफ़लिस)