भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारी आवाज़ / तेजेन्द्र शर्मा

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:14, 29 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तेजेन्द्र शर्मा |संग्रह= }} [[Category:कव...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

तुम्हारी आवाज़
एक जादू है,
जो सर चढ़ क़र बोलता है
और एक तिलिस्म की तरह
मेरे पूरे व्यक्तित्व पर छा जाता है .

कहीं दूर बजती
पवित्र घंटियों सी है
तुम्हारी आवाज़
मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे
सब तुम्हीं से तो पवित्रता पाते हैं .

तुम्हारी आवाज़, एक विद्युत तरंग है ,
जो मेरे दिल की
धड़क़न को
चलाती है, धड़क़ाती है
और जीवित रखती है .

अमृत की सी, मधुर है
तुम्हारी आवाज़
देवताओं और असुरों को
युध्द करवाती है, और स्वयं
अमर हो जाती है .


नूपुर की झंकार सी है
तुम्हारी आवाज़
नृत्य की सारी सीमाओं
को तोड़, नटराज की मूर्ति
में समा जाती है .

तुम्हारी आवाज़ ही
कृष्ण की राधा है,
विष्णु की लक्ष्मी है,
शिव की पार्वती है
और यही है राम की जानकी.

सत्य है तुम्हारी आवाज़
शाश्वत है, शिव है , सुन्दर है,
मेरी आत्मा को
अपने रथ में बिठा
तीनों लोकों के दर्शन करवाती है .

तुम्हारी आवाज़ आदि है , अनादि है
उसका ना कोई पर्याय है
न ही कोई विलोम
तुम्हारी आवाज़ को ही सब
उच्चारते हैं  !