भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दीमकों का जलूस / अभिमन्यु अनत
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:51, 6 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अभिमन्यु अनत |संग्रह=नागफनी में उ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
सीने के सामने के कवच को
भीतर से नुकीले दाँत निकल आये हैं
इसीलिए अब ढाल के होते हुए भी
हम निस्सहाय हैं -
बरगद के पेड़ की तरह
ज़मीन को दूर तक
अपने शिकंजों में लिये हुए भी
तूफानों के इस देश में
बरगद का विस्तृत और सम्पन्न वृक्ष
धराशायी हो जाता है
अन्य वृक्षों से पहले ही
सभी सुविधाओं के बावजूद की
लिजलिजेपन की हमारी स्थिति
हमें निहत्थेपन को ढकेले जा रही
और हम
अपने रंग-बिरंगे कपड़ों के भीतर भी
नंगे हैं ।
और
अपनी विस्तृत फैली जड़ों के बावजूद
हम उखड़ते चले जाते रहे हैं
हमारे ऊपर से गुज़र रहा है
दीमकों का लम्बा जलूस !!