भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वरदान / इन्द्रदेव भोला

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:21, 8 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= इन्द्रदेव भोला इन्द्रनाथ |संग्र...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मिट्टी के पुतले में जान मिली,
मस्तिष्क में ज्ञान मिला ।
अधरों पर हंसी-मुस्कान मिली ,
स्वरों में मधुर गान मिला ।।

जीवात्मा को रहने का सुंदर शारीरिक मकान मिला ।
इस जग में मानव जाति को कैसा अद्भुत वरदान मिला ।।

मस्तिष्क-गागर में ज्ञान सागर
भरा, अनोखा विधान मिला ।
अनुभूति द्वारा आविष्कार
किये अनुपम विज्ञान मिला ।।

व्योम की गवेषणा की, हिमांशु पर गया, बल महान मिला ।
इस जग में मानव जाति को कैसा अद्भुत वरदान मिला ।।

नगपति के शिखर पर चढ़ा,
कृपार-तल का निशान मिला ।
हनुमन्तवेग चतुर्दिक चक्कर
काटा, शत शत ज्ञान मिला ।।

जीवन में नव्य आशाएं बंधीं मन को कल्याण मिला ।
इस जग में मानव जाति को कैसा अद्भुत वरदान मिला ।।

मनुज को योग-साधन से
इसी जीवन में भगवान मिला ।
पुण्य-धर्म-कर्म करने से
जीवन में मोक्ष-दान मिला ।।
 
नर होकर भी देवता बना , इसे अपूर्व उथान मिला ।
इस जग में मानव जाति को कैसा अद्भुत वरदान मिला ।।