भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
न जाने क्यों / सूर्यदेव सिबोरत
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:17, 12 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यदेव सिबोरत |संग्रह=एक फूल...ग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
याददाश्त ने
मुझे धोखा दिया है
न जाने क्यों !
मैं
खुद को भूल गया हूं
न जाने क्यों !
अब तो
बन गया हूं मैं
अपने ही लिए
एक अजनबी
न जाने क्यों !
मौत ने भी
ठुकरा दिया है मुझे
न जाने क्यों !
तुम्हारा मुझे ठुकराना
एक बहाना था महज़
न जाने क्यों !