भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत कुछ वस्ल के इमकान होते / ज़हीर रहमती
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:37, 26 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़हीर रहमती }} {{KKCatGhazal}} <poem> बहुत कुछ व...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बहुत कुछ वस्ल के इमकान होते
शरारत करते हम शैतान होते
सिमट आई है इक कमरे में दुनिया
तो बच्चे किस तरह नादान होते
किसी दिन उक़दा-ए-मुश्किल भी खुलता
कभी हम पर भी तुम आसान होते
ख़ता से मुँह छुपाए फिर रहे हैं
फ़रिश्ते बन गए इंसान होते
हर इक दम जाँ निकाली जा रही है
हम इक दम से कहाँ बे-जान होते