भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इशारे मुद्दतों से कर रहा है / ज़हीर रहमती
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:50, 26 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़हीर रहमती }} {{KKCatGhazal}} <poem> इशारे मुद्...' के साथ नया पन्ना बनाया)
इशारे मुद्दतों से कर रहा है
अभी तक साफ़ कहते डर रहा है
बचाना चाहता है वो सभी को
बहुत मरने की कोशिश कर रहा है
समंदर तक रसाई के लिए वो
ज़माने भर का पानी भर रहा है
कहीं कुछ है पुराने ख़्वाब जैसा
मेरी आँखों से ज़ालिम डर रहा है
ज़माने भर को है उम्मीद उसी से
वो ना-उम्मीद ऐसा कर रहा है