भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल पे आए हुए इल्ज़ाम से पहचानते हैं / क़तील

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:18, 27 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=क़तील शिफ़ाई }} {{KKCatGhazal}} <poem> दिल पे आए ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल पे आए हुए इल्ज़ाम से पहचानते हैं
लोग अब मुझ को तेरे नाम से पहचानते हैं

आईना-दार-ए-मोहब्बत हूँ के अरबाब-ए-वफ़ा
अपने ग़म को मेरे अंजाम से पहचानते हैं

बादा ओ जाम भी इक वजह-ए-मुलाक़ात सही
हम तुझे गर्दिश-ए-अय्याम से पहचानते हैं

पौफटे क्यूँ मेरी पलकों पे सजाते हो उन्हें
ये सितारे तो मुझे शाम से पहचानते हैं