भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तुम्हारी प्रार्थना हूँ / प्रतिभा सक्सेना

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 8 मार्च 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना }} {{KKCatKavita}} <poem> स्वर म...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्वर मुझे दो, मैं तुम्हारी प्रार्थना हूँ .

भाव में डूबे अगम्य अगाध होकर
व्याप जाने दो हवाओं की छुअन में,
लहर में लिखती रहूँ जल वर्णमाला,
कौंध भऱ विद्युतलता के अनुरणन में
कुहू घन अँधियार व्याप्त निशीथिनी में
किसी संकल्पित सुकृत की पारणा हूँ!

शंख की अनुगूँज का अटका हुआ स्वर
घाटियों के गह्वरों में घूम-आए,
छूता अंतरिक्षों में बिला
आकाश- गंगा के तटों को चूम आए.
बहुत लघु हूँ, बहुत भंगुर हूँ भले ही,
पर किसी अपवाद की संभावना हूँ!

घंटियाँ बजने लगी हैं शिखर पर अब,
लौ कपूरी डालती फेरे चतुर्दिक्,
लहर में झंकारते अविरल मँजीरे
आरती का ताप हो जाता समर्पित,
जन्म फेरा बन भले ही रह गया,
चिर-काल की पर मैं निरंतर साधना हूँ!