भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गौरैया / उदय भान मिश्र
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:53, 25 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उदय भान मिश्र }} {{KKCatKavita}} <poem> कितने अधि...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कितने अधिकार से
फुदकती है गौरैया!
घर में
आंगन में
छज्जे-मुंडेर पर
मेरा घर
अपना घर समझती है
गौरैया!
चहचहाती है गौरैया!
खिड़की से
झांकती है गौरैया!
घोंसलें बनाती है
गौरैया!
दाना चूगती हैं
चुगाती है
गौरैया!
दानें बिखेरता हूं
चुन-चुन कर खाती है
और
उड़-उड़ जाती है
गौरैया!
पास नहीं आती है
गौरैया!