भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दरिया / पवन कुमार
Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:32, 27 अप्रैल 2013 का अवतरण
अक्सर
हमने देखा है
थमे हुए सैलाबों में,
या रूके हुए तालाबों में
कुछ गंदला सा जम जाता है
ऐसी ही कुछ
आँखों के अन्दर
थमे हुए दरिया में भी हो सकता है
इस दरिया को रोको मत
मुमकिन है
जियादा दिन तक ठहरे रहने से
ये दरिया भी गंदला हो जाये।