भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वक्त पर / पवन कुमार

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:40, 27 अप्रैल 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वक्त पर
थम गई है
बारिश
जो गुज“री रात
को
हुई थी,
धो दिए हैं
रास्ते इस बारिश ने।
सूरज भी
खूब वक्त से
निकला है,
किरनें
बिखरा दी हैं
हरसू फि’ज़ाओं में।
संदली
खुश्बू
भी बिखर गई है हवाओं में।
देर तक
शाख़ों के बिस्तर पर
सोते रहने वाले
रंग-बिरंगे
फूल भी
वक्त से जाग गए हैं।
न जाने कैसे
इन सबको
ख़बर हो गई है
तुम्हारी
आमद की,
सब कुछ वक्त
पर चल रहा है...
इक इल्तिजा
है मेरी
अब तुम भी तो
आ जाओ
वक्त पर।...