भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेहतर है / उमा अर्पिता
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:56, 17 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा अर्पिता |संग्रह=कुछ सच कुछ सप...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जब समझते-बूझते
सलीबों पर
टाँग दी जाएँ खुशियाँ
और विवशताओं की कीलें ठोककर
बहने दिया जाए
इच्छाओं का खून, तब
बहते खून की
गंध महसूसने और किसी
अपने के हाथों
उपहारस्वरूप बाँटी गई
उदासियों की लंबाई-चौड़ाई
नापने से बेहतर है,
कब्र की नपी-तुली
लंबाई-चौड़ाई लेकर
उसका क्षेत्रफल
निकालते हुए
उदास शामों को
गुजारना...!