भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विचारों का बोझ / उमा अर्पिता
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:17, 17 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा अर्पिता |संग्रह=कुछ सच कुछ सप...' के साथ नया पन्ना बनाया)
हवा में उड़ते
सूखे पत्तों से आवारा विचार
न जाने वक्त की आँधी में
उड़ते-उड़ते
किस ठौर जा लगें?
कुचले जाएँगे
किसी के बेदर्द पैरों तले
या बेजान-से पड़े होंगे
किसी सुनसान राह में
असहाय...
जीवन में कुछ
न कर पाने का बोझ लिए...!