भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

और होना है अभी बेसर-ओ-सामाँ कितना / 'महताब' हैदर नक़वी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:58, 23 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='महताब' हैदर नक़वी }} {{KKCatGhazal}} <poem> और हो...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और होना है अभी बेसर-ओ-सामाँ कितना
रंज उठायेगा मगर ऐ दिल-ए-नादां कितना

दर्द तो दिल की रफ़ाक़त के लिये होता है
बेसबब लोग किया करते हैं दरमाँ कितना

हाकिम-ए-शहर को कुछ इसकी ख़बर है कि नहीं
शहर की हद में दर आया है बयाबां कितना

जो भी हो होना है वो सब हो चुका अब देखते हैं
किसके हिस्से में है ज़ख़्मों का गुलिस्ताँ कितना

अब कोई दश्त में आये तो यही सोच के आये
वहशत-ए-दिल से ज़ियादा है ग़रीबाँ कितना