भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक पल में दम-ए-ग़ुफ़्तार से लब तर हो जाए / 'महताब' हैदर नक़वी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:32, 23 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='महताब' हैदर नक़वी }} {{KKCatGhazal}} <poem> एक पल ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक पल में दम-ए-ग़ुफ़्तार से लब तर हो जाए
तुझसे जो बात भी कर ले वो सुख़नवर हो जाए

अब यहाँ सिर्फ़ परी चेहरा रहेंगे आकर
और कोई इनके अलावा है तो बाहर हो जाए

हो गया रिश्ता-ए-जाँजा फिर दिल-ए-नादान के साथ
इस सिपाही की तमन्ना है कि लश्कर हो जाये

अब के ठहराई है हमने भी यही शर्त-ए-वफ़ा
जो भी इस शहर में आये वो सितमगर हो जाए

यानि ऐ दीदा-ए-तर! तेरी इनायत है कि बस
वरना मैदान-ए- सुख़न आज भी बंजर हो जाए

हमने आशोब के आलम में कही है यह ग़ज़ल
सो ये ख़्वाहिश है कि हर शेर गुल-ए-तर हो जाए