भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वक़्त ऐसा कोई तुझ पर आए / हुमेरा 'राहत'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:47, 13 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हुमेरा 'राहत' }} {{KKCatGhazal}} <poem> वक़्त ऐसा ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
वक़्त ऐसा कोई तुझ पर आए
ख़ुश्क आँखों में समंदर आए
मेरे आँगन में नहीं थी बेरी
फिर भी हर सम्त से पत्थर आए
रास्ता देख न गोरी उस का
कब कोई शहर में जा कर आए
ज़िक्र सुनती हूँ उजाले का बहुत
उस से कहना कि मिरे घर आए
नाम ले जब भी वफ़ा का कोई
जाने क्यूँ आँख मिरी भर आए