भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
न दो कुंती की पीड़ा / धीरेन्द्र अस्थाना
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:39, 24 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धीरेन्द्र अस्थाना }} {{KKCatKavita}} <poem> कित...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कितनी ही
कुन्तियाँ देती हैं छोड़;
कर्णों को
जीवन के अस्तित्त्व से,
करने को संघर्ष!
कर्ण के
जन्म का है
अबोध अपराध;
या कुंती की
कोई अक्षम्य भूल!
समाज के
निष्ठुर नियम
और न जाने कितने ही
महाभारतों को देंगें जन्म!
क्या समाज
नहीं कर सकता;
स्वयं की त्रुटि का
प्रायश्चित व प्रतिकार!
अब बचा लो
कुंती को
अभिशापित
होने से, और
किसी माँ को
न दो कुंती की पीड़ा!