Last modified on 29 अगस्त 2013, at 18:36

दुनिया से अलग / रति सक्सेना

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:36, 29 अगस्त 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैंने बेटियाँ जनी हैं
वो भी पाँच-पाँच
तुम कुछ दंभ से कहा करती थीं
यह जताती हुई कि
कितनी अलग हो दुनिया से

लेकिन आँख बचा के
अपने काल-कवलित बेटों के लिए
रो लेती थीं
यूँ सामान्य-सी बनती कि
आँख में कुछ गिर गया
तुम अलग थीं
संदेह नहीं, अपनी दुनिया से
पर मैं तुम में बेहद साधारण माँ खोजती रही