भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम हमें प्यार करो या ना करो / शैलेन्द्र

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:44, 31 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatFilm...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम हमें प्यार करो या ना करो, हम तुम्हें प्यार किये जायेगें
चाहे किस्मत में ख़ुशी हो के ना हो, गम उठाकर ही जिए जायेगें
तुम हमें प्यार करो या ना करो...

हम नहीं वो जो गमे-इश्क से घबरा जाएं
हो के मायूस जुबां पर कोई शिकवा लाये
चाहे कितना ही बढ़े दर्दे जिगर, अपने होंठो को सिये जायेंगे
तुम हमें प्यार करो या ना करो.....

तुम सलामत हो तो हम चैन भी पा ही लेंगे
किसी सूरत से दिल की लगी लगा ही लेंगें
प्यार का जाम मिले या ना मिले, हम तो आंसू भी पिए जायेंगें
तुम हमें प्यार करो या ना करो...

तोड़ दी आस तो फिर इतना ही एहसान करो
दिल में रहना जो ना चाहो तो नज़र ही में रहो
ठेस लगती जो है दिल पर तो लगे, गम उठाकर ही जिए जायेगें
तुम हमें प्यार करो या ना करो