भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई खुश्बू कहीं से आती है / मानोशी
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:27, 28 सितम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मानोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poe...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कोई खुश्बू कहीं से आती है
मेरे घर की ज़मीं बुलाती है
ज़िंदगी इक पुरानी आदत है
यूँ तो आदत भी छूट जाती है
जाने क्या-क्या सहा किया हमने
पत्थरों पर शिकन कब आती है
आप होते हैं पर नहीं होते
रात यूँ ही गुज़रती जाती है
तज्रिबा है हरेक पल ऐ ’दोस्त’
ज़िंदगी रोज़ आज़माती है