भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पुरी का समुद्र-तट: एक शाम / प्रताप सहगल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:36, 14 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह=अंध...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(एक)
कृष्ण पक्ष की शुरुआत
पिघला हुआ इस्पात
हवा में बांहें फैलाकर
बार-बार
आ रहा है मिलने
अपनी प्रेयसी से
प्यार या ढिठाई
मैं नहीं जानता
चाहता हूं जानना
इस्पाती बाज़ू उठा ललकारते
फेंकते चुनौतियां
कौन हो तुम?
तुम हो अगर समुद्र
तो फिर
मैं क्या हूं !
(दो)
एक लम्बा अंधेरा
एक चुप ब्रह्म-दानव
बार-बार नाच-नाचकर आती आंखें
किसे लीलना चाहती हैं।