भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
न्याय / शशि सहगल
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:53, 16 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि सहगल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कानून की कुर्सी पर बैठते ही मैंने
हाथों में डंडा उठा लिया
और कानों में रूई ठूँस ली
अब सब ओर शांति है।
कोई शिकायत नहीं करता
कभी कोई चिल्लाता है
तो सिर्फ आँखों से सुनती हूँ चीख
चीख का कोई दर्शन नहीं होता
चिल्लाहट का कोई चेहरा नहीं होता
इन आवाज़ों के जंगल को ज़रूरत होती है
न्याय की-
मैं जानती हूँ।
उन्हें न्याय की भाषा नहीं
डंडे की भाषा समझ आती है
मेरे कानों में रूई
और हाथों में डंडा है
उन्हें डंडे की भाषा से समझाना है।
प्रजातन्त्र के जंगल से
अपने देश की बची इमारत को
आकाश में उठाना है
उन्हें डंडे की भाषा से
समझाना है।